Thursday, April 28, 2016

बिहार विधानसभा को उड़ाने की धमकी निकली फ़र्जी !



एक चिठ्ठी भेजकर गुरूवार को बिहार विधानसभा के भवन को उड़ाने की जो धमकी दी गई थी, वो अब फ़र्जी बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये चिठ्ठी किसी शरारत का परिणाम है। हालांकि इस चिठ्ठी के मिलने के बाद बिहार पुलिस हरकत में आ चुकी है। बिहार और झारखंड में कई जांच दल भेजे गए हैं।


देश के सबसे पुराने भवनो में शुमार बिहार विधानसभा भवन को उडाने की धमकी भरी चिठ्ठी मिलने के बाद सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता अचानक बढ़ गई। ये चिठ्ठी विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी को भेजी गई थी। चिठ्ठी के प्रेषक के रूप में जिन दो लोगों के नाम लिखे गए थे, पुलिस ने आनन फानन में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अब ये बात सामने आ रही है कि किसी ने शरारत के तहत उन दो लोगों के नाम से ये चिठ्ठी भेज दी थी।

आज के इस तकनीकी युग में जब चिठ्ठी-पत्री का ज़माना जा चुका है तब इस माध्यम से धमकी देना किसी षड़यंत्र का ही हिस्सा हो सकता है। हालांकि पुलिस की ओर से अब इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच की जा रही है। जब तक पुलिस और सरकार किसी नतीज़े तक नहीं पहुंचते हैं, तब तक इंतज़ार करना पड़ेगा।

इस ख़बर पर पूरी जानकारी के लिए देखें ई टीवी बिहार-झारखंड न्यूज़ चैनल और विज़िट करें- www.pradesh18.com/bihar

No comments:

Post a Comment